Sbs Hindi - Sbs

बिहार के इस पुस्तकालय में बहुत से विद्यार्थी चढ़ रहे हैं सफलता की सीढ़ी

Informações:

Sinopsis

बिहार की राजधानी पटना से करीब सौ किलोमीटर दूर स्थित है मोकामा. इसी शहर के शंकरवा टोला में गंगा किनारे एक छोटी सी बिल्डिंग पर लिखा है विद्यार्थी हिंदी पुस्तकालय। वैसे ये पुस्तकालय देखने और साज -सज्जा में कोई ख़ास नहीं हैं, लेकिन इस पुस्तकालय ने मोकामा और आस-पास के विद्यार्थियों की तकदीर बदल दी हैं। यहाँ पढ़ कर बहुत से बच्चों ने सफतला प्राप्त की है और उन्हें अच्छी सरकारी नौकरीयां भी मिली हैं।