Sbs Hindi - Sbs

पुणे निवासी ने हज़ारों प्लास्टिक बोतलों से तैयार किया अनोखा घर

Informações:

Sinopsis

पुणे शहर के आर्किटेक्ट राजेंद्र इनामदार ने एक अनोखे तरीके से अपना घर बनाया है। उन्होंने इस घर के निर्माण में हज़ारों प्लास्टिक की बोतलों का इस्तेमाल किया है। आज यह घर लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गया है। इस घर में कमरे, एम्फीथियेटर और यहां तक कि स्विमिंग पूल भी हैं — और हर जगह प्लास्टिक की बोतलों का ही प्रयोग हुआ है, जिन्हें राजेंद्र ने कई वर्षों तक एकत्र किया था।