Sbs Hindi - Sbs

उत्तर प्रदेश की पूजा पाल ने एक अनोखा धूल रहित थ्रेशर मशीन मॉडल किया तैयार

Informações:

Sinopsis

पर्यावरण के लिए कई चीज़ें हानिकारक होती हैं, और धूल उनमें से एक है, जो न सिर्फ इंसानों बल्कि पशुओं के लिए भी नुकसानदायक मानी जाती है। इसी समस्या का समाधान निकालते हुए उत्तर प्रदेश की पूजा पाल ने एक ‘धूल रहित थ्रेशर मशीन’ का मॉडल तैयार किया। इस मशीन की खासियत यह है कि इससे गेहूं की कटाई के दौरान अनाज अलग हो जाता है, जबकि भूसा और धूल अलग से एकत्र हो जाते हैं। पूजा का यह नवाचार इतना प्रभावशाली रहा कि उन्होंने जापान में इसका सफल प्रदर्शन भी किया। आज उनका यह थ्रेशर मॉडल न केवल भारत में बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी प्रदर्शित किया जा रहा है।