Stories Of Premchand

सिंहासन बत्तीसी - आरंभ - उज्जैन नगरी का वर्णन, राजा भोज और विक्रमादित्य के सिंहासन की खोज

Informações:

Sinopsis

सिंहासन बत्तीसी का रहस्य: महाराजा विक्रम के यश की अग्निपरीक्षा और राजा भोज की चुनौतीक्या राजा भोज 'सिंहासन बत्तीसी' पर बैठने के लायक हैं?उज्जैन के चक्रवर्ती सम्राट महाराजा विक्रमादित्य का अद्भुत सिंहासन जब राजा भोज को मिला, तो वह सिर्फ एक गद्दी नहीं, बल्कि एक चुनौती थी। इस स्वर्णिम सिंहासन पर 32 जादुई पुतलियाँ जड़ी हैं, और हर बार जब राजा भोज बैठने का प्रयास करते हैं, तो एक पुतली जाग उठती है!